
रांची। धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि के प्रथम दीक्षांत समारोह के आयोजन पर प्रसन्नता है, लेकिन ये प्रसन्नता तब और अधिक होती, जब संक्रमण की विषम परिस्थितियां नहीं होतीं और मैं अपने प्यारे छात्र-छात्राओं के मध्य शामिल हो पाता, उनसे मिल सकता।
दीक्षांत समारोह के दिन विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान, उनके उमंग एवं उनके उत्साह का क्षण दीक्षांत समारोह की गरिमा को और बढ़ा देता है। विवि ज्ञान के केन्द्र होता है, शिक्षण संस्थान भविष्य को गढ़ते हैं। ज्ञान और सूचना तकनीक के विभिन्न आयामों के जरिये ही हम विकास की गति को तीव्र कर सकते हैं। ये बातें राज्यपाल रमेश बैस ने कहीं। राज्यपाल धनबाद स्थित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि के प्रथम दीक्षांत समारोह में वर्चुअल माध्यम से शामिल होकर छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।
दीक्षांत समारोह में 2019-2020 में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं प्रतिष्ठा सामान्य एवं व्यवसायिक परीक्षा, एमबीबीएस, विधि में सफल छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गयी। दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड राज्य का कोयलांचल सिर्फ कोयला और लोहा के लिए ही नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाएगा और नई ऊंचाइयों को स्थापित करेगा। आज दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त कर रहे सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।