
खूंटी। झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के मुटपा गांव में जमीन विवाद में मारपीट के दौरान भगदड़ में भागती गाड़ी के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार रविवार को चट्टी गांव निवासी रैयत सम्पत तिवारी अपने 30-40 मजदूरों के साथ अपनी जमीन को जोत-कोड़ और नापी करने के लिए मुटपा गांव गये हुए थे। तभी मुटपा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने परम्परागत हथियार से लैस रैयत के लोगों पर हमला बोल दिया, जिससे भगदड़ मच गयी।
मुटपा के आक्रोशित ग्रामीणों ने रैयत के साथ आये नामकोम थाना क्षेत्र के तुंजू नचलदाग गांव निवासी भोला उरांव उम्र करीब 60 वर्ष को लाठी डंडे से मारपीट करने के बाद भगदड़ में पीछा करती सवारी गाड़ी के नीचे ठेल दिया, जिससे सवारी गाड़ी का पिछला चक्का भोला उरांव के उपर चढ़ गया, जिससे घटनास्थल पर ही भोला उरांव की मौत हो गयी। वहीं रैयत सम्पत तिवारी ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों ने जान से मारने का प्रयास किया और मशाल से गाड़ी सहित मुझे जलाने का प्रयास किया, लेकिन मशाल नहीं जलने के कारण किसी तरह मुटपा गांव से वे अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे।
घटना की खबर मिलते ही कर्रा व खूंटी पुलिस मुटपा गांव पहुंचकर आक्रोशित माहौल को नियंत्रित करते हुए शव को उठाकर सीएचसी कर्रा लायी, जहां डॉ अंशुमन शर्मा ने भोला उरांव को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा गया।