नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान के गुजरांवाला के कमिश्नर जुल्फिकार अहमद गुमान के पालतू कुत्ते को ढूंढने के लिए पूरा प्रशासन जुट गया है। इतना ही नहीं घर-घर तलाशी के अलावा जगह-जगह लाउडस्पीकर से लापता कुत्ते को लेकर घोषणाएं तक हो रही हैं।
पाकिस्तान के ‘दुनिया न्यूज’ की ख़बर के मुताबिक, कमिश्नर का कुत्ता मंगलवार को लापता हुआ था, जिसके बाद प्रशासन उसे खोजने में लगा है। कमिशनर ने जगह-जगह रिक्शे पर लाउडस्पीकर के जरिए लापता कुत्ते की खोज के लिए घोषणाएं करवाई। अपने नीचे काम करने वालों को यह आदेश दिया है कि किसी भी कीमत पर कुत्ते को खोज निकाले। ख़बर के मुताबिक, लापता हुए कुत्ते की कीमत करीब 4 लाख पाकिस्तानी रुपये है।
डॉन न्यूज के मुताबिक, स्थानीय नगर निगम अधिकारी भी कुत्ते को खोजने में जुट गए हैं। कुत्ते को खोजने के लिए घर-घर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।