रांची। महेन्द्र सिंह धौनी कुछ खास हैं, तभी तो उनके हर स्टाइल को लोग खूब फॉलो करते हैं।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी अपने करियर के प्रारंभ से ही अपने लुक को लेकर चर्चा में रहे हैं। खासकर कुछ वर्ष या महीनों के अंतराल में वे अपना हेयर स्टाइल बदलते रहते हैं। धौनी की हेयर स्टाइल हमेशा चर्चा में रही है, यहां तक कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भी धौनी की हेयर स्टाइल के मुरीद थे, जब धौनी लंबे बाल रखते थे।
मुशर्रफ ने सार्वजनिक रूप से धौनी की हेयर स्टाइल की तारीफ करते हुए उन्हें लंबे बाल ही रखने को कहा था, लेकिन धौनी एक ही हेयर स्टाइल में ज्यादा दिनों तक बंध कर नहीं रहते हैं। अब एक बार फिर धौनी ने अपने हेयर स्टाइल को नया और अनूठा अंदाज दिया है। नये लुक की वजह से माही काफी चर्चा में हैं। बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान न सिर्फ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी काफी मशहूर हैं।
कैप्टन कूल पहली बार ऐसे लुक में दिखे हैं और उन्होंने अपने इस नए लुक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते हैं खलबली मच गयी है।