आदिवासी छात्रावास में डॉ रामेश्‍वर उरांव ने उपलब्‍ध कराई कई सामग्री

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्‍वर उरांव ने बीएस कॉलेज स्थित आदिवासी छात्रावास में कई सामग्री उपलब्‍ध कराई। इस क्रम में विधायक कोष से 7 लाख रुपये के किचेन शेड, 50 हजार रुपये के पाठ्यक्रम एवं प्रतियोगिता परीक्षा संबंधित किताबें दी। कल्याण विभाग द्वारा 70 पंखे और बिजली व्यवस्था के लिए इनवर्टर दिया। सभी सामग्री रोहित प्रियदर्शी उरांव वहां पहुंचकर सौंपी।

रोहित ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और उपयुक्त वातावरण की व्यवस्था कराना हमारा कर्तव्य है। हमारा प्रयास रहेगा कि कोई भी बच्चा शिक्षा और उसके मूलभूत साधन से वंचित नहीं रह जाए। आगे भी छात्रावास के लिए हॉल और ओपन जिम की व्यवस्था की जाएगी।

मौके पर रोहित प्रियदर्शी उरांव, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, संजय दुबे, सत्यदेव भगत, विशाल डुंगडुंग, असलम अंसारी, अरविंद उरांव, पंकज भगत, विनय उरांव एवं छात्र उपस्थित थे।