तिरुपति मंदिर में भक्त ने चढाई 1 करोड़ रुपए की सोने की तलवार

अन्य राज्य देश
Spread the love

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हर साल लाखों करोड़ों रुपए का दान आता है। भक्त यहां हर साल करोड़ों दान करते हैं। हाल ही में तिरुपति बालाजी मंदिर में हैदराबाद के मंदिर में पांच किलो से ज्यादा सोने की निर्मित तलवार मंदिर में दान की है।

इस सोने की तलवार की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए के लगभग बताई जा रही है। दान में दी गई सोने की तलवार चर्चा का विषय बन गई। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हैदराबाद के व्यवसायी MS प्रसाद ने वेंकटेश्वर स्वामी को एक सूर्य कटारी तलवार दान की है। प्रसाद ने यह तलवार रंगनायकुला मंडपम में मंदिर परिसर के अंदर एक अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी को प्रसाद के रूप में सौंपा है।

टीटीडी के अधिकारियों ने बताया कि तलवार का वजन 5 किलो है जो 2 किलो सोने और 3 किलो चांदी से तैयार की गई है।