धनबाद। पाथरडीह सी की साइडिंग में रेक प्लेसमेंट के दौरान गार्ड मनीष कुमार II का एक्सीडेंट हो गया। Alp राजू और गार्ड रोशन कुमार की सूचना एवं सहयोग से BCCL के एम्बुलेंस से रेलवे हॉस्पिटल भेजा गया। वहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हॉस्पिटल में पहले से ही ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा सचिव केके सिंह और उनकी टीम द्वारा आकस्मिक विभाग को त्वरित कार्रवाई के लिए सूचित किया गया था। इसके बाद वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी को सूचित किया गया। मृतक के परिवार को तत्काल 10 हजार रुपये की राशि मुहैया कराई गई।
ईसीआरकेयू की पत्थरडीह शाखा के मुकेश सिंह और विजय यादव धनबाद रेलवे अस्पताल से पार्थिक शरीर लेकर आए। साथ में ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी मौजूद थे।