अयोध्या। अयोध्या पहुंचे यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को अयोध्या मंडल के उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार को तात्कालिक प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
विभागीय बैठक में कृषि उपनिदेशक अशोक कुमार प्रधानमंत्री सम्मान निधि के पेंडिंग केसेज की जानकारी नहीं दे पाए। यही नहीं जब कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गेहूं खरीद के क्लस्टर के बारे में जानकारी मांगी तो वह भी हुए नहीं दे पाए। नाराज कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बैठक में ही कृषि उपनिदेशक अशोक कुमार को तात्कालिक प्रभाव से सस्पेंड कर दिया । कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि क्यों न आपको विभाग से बाहर कर दिया जाए. बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बहुत नाराज दिखे।
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि विपक्ष ने शुरू से ही राम जन्म भूमि के स्थान के बारे में भ्रम फैलाने की कोशिश की।