मुंबई। अभिनेता और बिहारी बाबू के नाम से लोकप्रिय शत्रुघ्न सिन्हा ने हुमा एस कुरैशी को ‘मैजिक क्वीन’ कहकर ट्वीट की एक श्रृंखला में उनकी प्रशंसा की। टीवी सिरीज ‘महारानी’ को देखने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने शो की प्रशंसा की है।
शत्रुघ्न सिन्हा जैसे वरिष्ठ अभिनेता से सराहना मिलना मतलब यह तारीफ से काफी बढ़कर है। चूंकि वह बिहार से ताल्लुक रखते हैं और राजनीति का हिस्सा रहे हैं। हुमा कुरैशी ने भी उनके ट्वीट पर रिप्लाई की।
शत्रुघ्न सिन्हा ने पूरे शो की तारीफ की है। उन्होंने शो के के बारे में लिखते हुए उल्लेख किया है कि इसे शानदार ढंग से दर्शाया गया है। साथ ही, शो के निर्माता, निर्देशक, बाकी एक्टर्स और तकनीशियनों की समान रूप से प्रशंसा की है।
