एम्स में मंगलवार से शुरू होगी 6 से 12 साल के बच्चों के लिए स्क्रीनिंग

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली के एम्स में मंगलवार और बुधवार को दो दिन छह से 12 साल की उम्र के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस टीके के ट्रायल में शामिल होने के इच्छुक माता-पिता बच्चों को लेकर एम्स में पहुंच सकते हैं। बच्चों की स्क्रीनिंग के बाद टीका लगाया जाएगा। दरअसल, देश के कई अस्पतालों में दो से 18 साल की उम्र के 525 बच्चों पर कोवैक्सीन का ट्रायल होना है।

इसके तहत बच्चों को तीन वर्गों में बांट कर यह ट्रायल चल रहा है। पहले 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों को टीके की पहली डोज दी गई है। एम्स में कोवैक्सीन टीके के ट्रायल के प्रभारी डा. संजय राय ने कहा कि अब छह से 12 साल के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान बच्चों की आरटीपीसीआर, एंटीबाडी सहित कई तरह की जांच की जाएगी। इस उम्र के बच्चों को टीका लगने के बाद दो से छह साल की उम्र के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी।