बिहार की सियासत में नई सुगबुगाहट, अब साहनी ने बढ़ाई नीतीश की टेंशन

बिहार
Spread the love

पटना। जीतन राम मांझी के बाद अब मुकेश सहनी की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से हुई बात से बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार चल रही है। लेकिन, अंदरखाने से यही खबर निकलकर आ रही है कि अहम सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी असंतुष्ट बताए जा रहे हैं।

लालू प्रसाद यादव का शुक्रवार को जन्मदिन था। इस मौके पर जब बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने जीतनराम मांझी के घर पहुंचकर मुलाकात की और राजद सुप्रीमो से उनकी बात करवाई, तो सियासी हलचल अचानक बढ़ गई। बताया जा रहा है कि लालू यादव और जीतन राम मांझी की 12 मिनट की सियासी गुफ्तगू हुई। अब खबर आ रही है कि मुकेश सहनी की भी लालू यादव से बात हुई है।

उनसे जब इस बाबत मीडिया ने सवाल किया, तो उन्होंने साफ लहजे में कहा कि इसे पर्दे में ही रहने दीजिए।