कोरोना से जंग लड़ने के लिए आया नोवावैक्स वैक्सीन, वायरस पर 90 प्रतिशत असरदार

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस से खिलाफ लड़ाई में अब तक के सबसे कामगर माने जा रहे कोविड-19 वैक्सीन को लेकर एक और अच्छी खबर सामने आयी है। अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी नोवावैक्स (Novavax) ने दावा किया है कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ 90 प्रतिशत तक प्रभावी है। नोवावैक्स ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया है कि उसकी वैक्सीन थर्ड स्टेज के क्लीनिकल ट्रायल में काफी असरदार साबित हुई। इतना ही नहीं यह वैक्सीन कोरोना वायरस के सभी वेरिएंट के खिलाफ भी सुरक्षा प्रदान करता है।

अमेरिका और मेक्सिको में किए गए बड़े और आखिरी चरण के अध्ययन में यह जानकारी सामने आयी है। बताया गया है कि वैक्सीन का ट्रायल कोरोना वायरस के वेरिएंट पर भी किया गया था। अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी ने कहा, वैक्सीन का कोडनेम एनवीएस-सीओवी2373 है।यह वैक्सीन कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम में 90 प्रतिशत असरदार है। साथ ही मध्यम से गंभीर संक्रमण को रोकने में सौ फीसदी प्रभावी है। नोवावैक्स के मुख्य कार्यपालक स्टेनली एर्क ने कहा कि हमारी शुरुआती कई खुराकें निम्न और मध्य आय वाले देशों में जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, नोवावैक्स टीके को फ्रिज के मानक तापमान पर रखा जा सकता है और यह वितरण करने में आसान है।