कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को प्रति माह 2,000 की मिलेगी सहायता राशि, इनको भी मिलेगा लाभ

झारखंड
Spread the love

चतरा में कोरोना संक्रमण से निधन हुए महेश भारती के परिवार से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह ने मुलाकात की। उन्होंने 2000 रुपये की सहायता राशि भेंट की।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार, झालसा के सेक्रेटरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पूनम कुजूर भी मोजूद रहे। इस दौरान पदाधिकारियों ने दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिवार के दो बच्चों को सरकारी प्रावधान के तहत सहायता राशि के रूप में दो-दो हजार रुपये प्रतिमाह एवं मृतक की पत्नी, प्रभा कुमारी को वृद्धा पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

साथ ही रोटी बैंक द्वारा भी राशन आदि से सहयोग किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला जज, सेक्रेटरी झालसा, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, डीसीपीओ चाइल्ड केयर, मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे।