‘सांसद की जिद पर केंद्र ने देवघर एम्‍स ओपीडी का उद्घाटन किया स्‍थगित’

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा कि केंद्र सरकार ने देवघर के नवनिर्मित एम्स के ओपीडी कार्यक्रम को स्थगित कर राज्य की जनता का अपमान किया है। केंद्र सरकार ने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे की जिद पर कार्यक्रम को स्थगित किया है। यह शर्मनाक है।

पार्टी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य के मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्य के आदिवासी मूलवासी के साथ भेदभाव किया है। इसे राज्य की जनता कभी नहीं भूलेगी। राज्य की जनता इस उम्मीद से विस्थापित हुई थी कि‍ उनके पास एम्स जैसा अस्पताल होगा। इसपर केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने चहेते सांसद के कारण पानी फेर दिया।

श्रीमती सिन्हा ने मांग की है कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार देवघर एम्स के ओपीडी का उद्घाटन करें, ताकि राज्य की जनता अपना समुचित इलाज कराने के लिए दर-दर ठोकर खाने से बच सके।