रक्षाबंधन की टीम में शामिल हुई भूमि, फिर सामने आई ये तस्वीर मनोरंजन 10/06/202110/06/2021dainikbharat24 Spread the love मुंबई। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की टीम में शामिल हो गई है। इसके बार एक तस्वीर सामने आई। इसमें भूमि पेडनेकर के साथ अभिनेता अक्षय कुमार भी दिख रहे हैं। फिल्म में शामिल होते ही सभी मुस्कुरा उठे।