लोगों की जान बचाने वाले रक्‍तवीरों को एसोसिएशन ने किया सम्‍मानित

झारखंड
Spread the love

धनबाद। विश्व रक्तदाता दिवस पर रिक्रि‍एशन क्लब में ‘रक्तवीर सम्मान सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। मौके पर कोरोना काल में लोगों की जान-बचाने के लिए रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को यंग मेंस हरि एसोसिएशन ने सम्मानि‍त किया। सभी रक्तवीरों को मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया।

इस अवसर पर YMHA परिवार के संजय कुमार ने कहा कि रक्तदान करना और रक्तदान के लिए लोगो को जागरूक करना बहुत जरूरी है। कोरोना काल में रक्त की जरूरत बहुत ज्यादा है, पर देने वाले बहुत कम हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी होनी चाहिए, ताकि इमरजेंसी में वे खून दे सकें। सरकार को भी ब्लड ग्रुप की जानकारी आधार कार्ड में अनिवार्य करनी चाहिए।

मुख्य अतिथि किरण रानी नायक, विशिष्ठ अतिथि देव कुमार वर्मा (उप कार्मिक प्रबंधक, BCCL ), समाज सेवी अंकित राजगड़िया, नगीना हाड़ी (सिटी ग्राम अध्यक्ष बोकारो) थे। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश हरिजन और धन्यवाद कृष्णा हरी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ में कोरोना काल में काल के गाल में समा जाने वालों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।

कार्यक्रम में राजेश राम, कृष्णा हरि, सपन हरि, शिवा प्रसाद, कमल हरि, पाजू हरि, गुड्डू हरि, करण कुमार, आनंद कुमार, आकाश कुमार, आकाश हरि, सीमा देवी, राधा देवी, शीतल कुमारी, दीक्षा कुमारी, सोनाली कुमारी, मुकेश हरि, उत्तम हरि, हेमंत हरि, दिवाली हरि, दिनेश हरि, अजय हरि, बीरेंद्र हरिजन, आकाश राम, सुनील हरि सहित अन्य रक्तदाता को सम्मानित किया गया।