16 जून से खुलेंगे कोरोना की वजह से बंद देश के सभी ऐतिहासिक स्मारक

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के कम होने और कई राज्यों में लगी धीरे-धीरे पाबंदियां हटने के बाद अब कोरोना की वजह से बंद सभी स्मारकों को 16 जून से फिर से खोलने का फैसला लिया गया है। इस फैसले के बाद अब करीब दो महीने बाद 16 जून से एक बार फिर से इन सभी स्मारकों में पर्यटकों को जाने की इजाजत होगी।

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 15 अप्रैल से देश के सारे स्मारकों को बंद करने का आदेश दिया गया था. पहले ये पाबंदियां 15 मई तक थीं। जिसे बढ़ा कर 31 मई तक कर दिया गया था, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है। पटेल ने ट्विटर पर लिखा, ‘ आज पर्यटन मंत्रालय ने सभी स्मारकों को 16 जून 2021 से विधिवत खोलने की स्वीकृति प्रदान की है. पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं.’