बोकारो सदर अस्‍पताल के शिविर में 15 यूनिट खून जमा

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। विश्व रक्तदाता दिवस पर बोकारो सदर अस्‍पताल ब्लड बैंक में 14 जून को रक्तदान शिविर लगा। बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं डाक बम सेवा समिति, चास के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे और कैंसर के मरीजों को खून उपलब्ध कराने के लिए शिविर लगाया गया था। इसका नेतृत्व ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा एवं मुकेश राज राय ने किया।

सलूजा ने कहा कि लॉकडाउन पीरियड में संस्था 16वां रक्तदान शिविर लगाया गया। सिर्फ लॉकडॉन के दौरान 1560 यूनिट रक्त अलग-अलग ब्लड बैंकों में जमा करवाया गया। आज के शिविर में मुख्य अतिथि बोकारो के विधायक विरंची नारायण, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक एवं चास अनुमंडल पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह थे। अतिथियों ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। 15 यूनिट रक्त जमा हुआ।

शिविर को सफल बनाने में बीबीडीए के सचिव मनीष चरण पहाड़ी, कोषाध्यक्ष गुरविंदर सिंह टुटेजा, चंदन कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जयदेव राय एवं डाक बम सेवा समिति के विक्की राय, डॉ मुकेश की भूमिका रही। सदर ब्लड बैंक की डॉ मैथिली ठाकुर, धनंजय कुमार एवं उनकी पूरी टीम का सहयोग रहा।