- झारखंड से मिनी रानी शर्मा को मिला अवार्ड
रांची। ASSOCHAM National Council on Cyber Security ने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। साइबर जगत में अपनी कड़ी मेहनत और सूझबूझ से साइबर स्पेस को सुरक्षित माहौल प्रदान करने वाली महिलाओं के कार्यों को सराहा गया। विशेषज्ञों का मानना है कि लोग साइबर क्राइम की गंभीरता नहीं समझते हैं, इसलिए यह घटना बढ़ती जा रही है।
साइबर ईन्फ्लुएंसेर (Cyber Influencer) श्रेणी में झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज) में कार्यरत श्रीमती मिनी रानी शर्मा को सम्मानित किया गया। वह लंबे समय तक सीआईडी में बतौर चीफ टेक्निकल ऑफिसर कार्यरत थी। इस दौरान कई जटिल केस सुलझाया। इसके लिये उन्हें कई प्रशस्ति पत्र भी दिये गये। वह सीआरपीएफ और पुलिस अफसरों को भी साइबर क्राइम एवं साइबर लॉ के बारे में बताती है। झारखंड साइबर पुलिस स्टेशन की वह प्रथम चीफ टेक्निकल ऑफिसर रह चुकी है। पुलिस स्टेशन के बाहर साइबर अवेयरनेस की पेंटिंग्स उनके द्वारा बनाई गई है। पंचायती राज विभाग से पूर्व वह सर्ड, रांची में कार्यरत रह चुकी है।
समारोह में श्रीमती आरती नूर (CDAC), सुश्री स्मिता सैनी (Microsoft), सुश्री मिशा महरा (DRDO), पुनीत भसीन (Advocate), इति श्रद्धा (TCS) को भी सम्मानित किया गया। श्रीमती अनंथादेशी अमृत (CDAC) को उनके योगदान के लिए ‘लाइफ time अवार्ड’ दिया गया।
