टीएसएफ ने मस्‍ती की पाठशाला के बच्‍चों के साथ मनाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। वर्ल्ड हेल्थ असेंबली ने 1988 में प्रस्ताव पारित कर हर वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू दिवस मनाने का आह्वान किया। इस प्रकार हर वर्ष इस तिथि को पूरी दुनिया में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने की परंपरा आरंभ हुई।

इस आयोजन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के बढ़ते प्रचलन और स्वास्थ्य पर इसके कुप्रभावों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है, क्योंकि इस व्यसन के कारण पूरी दुनिया में हर वर्ष 8मिलियन से अधिक लोग बेमौत मर रहे हैं। इसके अलावा, 1.2 मिलियन धूम्रपान नहीं करने वाले (पैसिव स्मोकर्स) ऐसे लोगों की भी मौत हो रही है, जो धूम्रपान करने वाले लोगों के संपर्क में होते हैं।

इस वर्ष टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) राजनगर, सरजामदा, बागुनहातू, पिपला और टिनप्लेट में स्थित अपने पांच ‘मस्ती की पाठशाला’ स्कूलों में बच्चों के साथ विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया। इन स्कूलों में कई ऐसे बच्चे हैं, जो यहां आने से पहले तंबाकू का सेवन किया करते थे। इस आयोजन का उद्देश्य यह था कि बच्चे तंबाकू सेवन के खतरों को समझे। इन्हें दोबारा कभी नहीं उपयोग करे। आयोजन में कुल 326 बच्चों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम

विजेताराजनगरसरजामदाबागुनहातूपिपलाटिनप्लेट
प्रथमसुजित महतोसुजित कर्मकारअंबिकालखी सरदारविजय कर्मकार
द्वितीयबिनोद बिरूआभोज नंदाप्रीति राउतअनुष्का कर्मकारमसीह चरण बोदरा
तृतीयउदय शंकरसोना मुर्मूकिरण गागराईजया सिंहलव माझी
सांत्वना पुरस्कारपंकज महतोनिर्मल चक्रवर्तीअंजलि कुमारीरूपालीश्याम जामुदा
सांत्वना पुरस्कारप्रशांत कैवर्तसन्नी मंडलवर्षा कुजूरसरस्वती लोहारबाबूराम