भक्सो मुक्तिधाम में अंतिम संस्‍कार करने आने वालों को नहीं होगी पानी की दिक्‍कत

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। भक्‍सो मुक्तिधाम में अंतिम संस्‍कार करने आने वालों को अब पानी की दिक्‍कत नहीं होगी। सामाजिक, धार्मिक कार्यकर्ता और समाजसेवियों के सहयोग से मुक्तिधाम में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर दी गई है। इसके तहत पानी की टंकी, मोटर, वायरिंग कराते हुए नल एवं झरने की व्यवस्था की गई है, ताकि अंतिम संस्कार करने वालों को नहाने या पीने के पानी में कोई कमी नहीं हो। पहले चरण में सड़क की मरम्‍मत कराई गई। दूसरे चरण में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है।

तीसरे चरण मे प्रयास किया जा रहा है कि अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी रखने के लिए एक कमरा बनाया जाएगा। इससे दाह संस्कार करने वाले लोगों को कम रेट में इसी जगह लकड़ी उपलब्ध हो सकेगी। अत्यंत गरीब लोगों के लिए नि:शुल्क लकड़ी की भी व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है। वहां एक स्टाफ भी रखने की योजना है।

इन कार्यों में कवलजीत सिंह, गोपाल गोयल, अजय पंकज, अशोक यादव, सूरज अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, प्रमोद पांडा, मनोज गुप्ता, बरज सिंह, सत्येंद्र शर्मा, संदीप गुप्ता, रिंकू महेंद्रु, महेंद्र महतो, रितेश कुमार (रांची), फनिंदर तिवारी, रितेश प्रताप सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, कृष्णा साहू, विनोद सिंह, निर्भय अग्रवाल, सुरेश ठाकुर, जवाहर अग्रवाल, अभय सिंह, संदीप साहू, विकास अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, रत्नेश कुमार सिंह (सीआरपीएफ), अमोल महतो, मनीष प्रसाद, सीताराम गुप्ता, मोनू सर्राफ, प्रेम कुमार सिन्हा, रत्नेश प्रकाश, दीपक कुमार अग्रवाल (दीपू), राजू यादव, रिकी कुमार, कुमार संदीप ( संवेदक) सहित अन्य लोग मदद कर रहे हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार का भी सहयोग मिल रहा है।