थाना प्रभारी ने डीजे संचालकों को सरकार के दिशा-निर्देश की जानकारी दी

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने सोमवार को कांडी थाना क्षेत्र के सभी डीजे साउंड और डेकोरेशन संचालकों के साथ थाना प्रांगण में बैठक की। उन्‍हें सरकारी दिशा निर्देश का पालन करने के लिए जागरूक किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि कोरोना काल में सरकार ने शादी विवाह में डीजे साउंड बजाने पर पाबंदी लगा दी है। इसे लेकर थाना क्षेत्र के सभी डीजे साउंड संचालकों को बुलाकर, उन्हें सरकारी आदेश के पालन करने के लिए समझाया गया।

मौके पर डीजे संचालकों ने वर्तमान हालात के कारण हम सभी को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। सभी ने बताया कि शादी विवाह की कई बुकिंग कैंसिल करनी पड़ी है। इसके कारण हजारों रुपये का नुकसान सहना पड़ा है।