आरोग्य झारखंड एप पर देखें कोविड-19 का जांच परिणाम

झारखंड
Spread the love

बोकारो। कोरोना (कोविड-19) संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा सैंपल टेस्ट की स्वयं जांच करने और रिजल्ट का पता लगाने के लिए आरोग्य झारखंड एप बनाया गया है। आरोग्य झारखंड एप के माध्यम से अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, सैंपल तिथि डालकर स्वयं ही दिये गए सैंपल के परिणाम को चेक कर सकते हैं।

आरोग्य झारखंड एप प्ले स्टोर पर से मुफ्त इंस्टॉल कर सकते हैं। प्रथम चरण में मोबाइल नंबर एवं सैंपल की तिथि डालने के बाद, द्वितीय चरण में संबंधित व्यक्ति का नाम और डिटेल्स दिखाई पड़ता है। इसके बाद तृतीय चरण में उस व्यक्ति का सैंपल से संबंधित परिणाम दिखेगा।

आरोग्य झारखंड एप से परिणाम देखने पर लोगों को बार-बार अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। वे सटीक जानकारी घर बैठे मोबाइल पर ही प्राप्त कर सेकेंगे।

एप लिंक- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jharkhand.aarogyajharkhand