नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में लगेगी सब्‍जी बाजार

झारखंड
Spread the love

बोकारो। जिले के गोमिया प्रखंड के आईईएल, बैंक मोड़, गोमिया मुख्य चौक सहित तमाम सार्वजनिक स्थानों को सेनि‍टाइजेशन करने का काम मंगलवार को कि‍या गया। प्रखंड कार्यालय द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचल अधिकारी कपिल कुमार, अंचल सीआई सुरेश वर्णवाल एवं थाना प्रभारी आशीष खाखा की देखरेख में यह काम हुआ।

इस अवसर पर बीडीओ कुमार ने कहा कि जिस तरह से कोरोना पांव पसार रहा है, उससे लोग दहशत में हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए क्षेत्र में लगातार सेनि‍टाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों के अलावे तमाम पंचायतों में भी उक्त कार्य कराया जाएगा।

थाना प्रभारी ने कहा की गोमिया मुख्य चौक पर रोजाना लगनी वाली सब्जी दुकानों में लोगों की भारी भीड़ हो रही है। सोसल डिस्टेंसिंग का पालन पूर्ण रूप से नहीं हो पा रहा है। इसके को मद्देनजर पूर्व की भांति तमाम सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिया गया है कि‍ बुधवार से उक्त तमाम दुकानें नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में लगाए, ताकि मुख्य चौक पर भीड़भाड़ नहीं हो।