Remdesivir इंजेक्शन ही है COVIPRI, ये सच्‍चाई आई सामने

पोस्टमार्टम
Spread the love

कोरोना का कहर बढ़ने के साथ Remdesivir इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है। इसकी आड़ में कई लोग गलत काम भी करने लगे हैं।

वर्तमान में ‘COVIPRI’ नाम से Remdesivir इंजेक्शन के लिए एक शीशी प्रचलन में है।

PIB Fact Check में COVIPRI नाम की यह शीशी नकली पाई गई है।

सरकार ने लोगों से अपील की है कि असत्यापित स्रोतों से चिकित्सा से संबंधित कोई भी सामान नहीं खरीदें। नकली दवा और इंजेक्शन से सावधान रहें।