रांची। झारखंड की राजधानी रांची के मेन रोड के कश्मीर वस्त्रालय के सामने विश्वकर्मा मंदिर लेन स्थित अनवर आर्केड के पहले तल्ले में रांची पैथोलॉजी सेंटर के डॉक्टर्स क्लिनिक में 17 मई से जनरल ओपीडी सेवा शुरू हो रही हैं। डॉक्टर्स सुबह 8.30 बजे से नियमित रूप से मरीजों को देखेंगे। उन्हें सलाह देंगे।
रांची पैथोलॉजी सेंटर के निदेशक सैयद फराज अब्बास ने बताया कि कोविड-19 की दिशानिर्देश के तहत डॉक्टर्स मरीजों को ऑनलाइन माध्यम से भी देखेंगे। यहां जनरल ओपीडी मे डॉ रवि शेखर सिंह, महिला डॉ अनुपमा महली, डॉ एन आबदीन, दांत के डॉ सत्येंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य डॉक्टर भी अपनी सेवा देंगे। नियमित जांच के लिए रांची पैथोलॉजी सेंटर खुला रहेगा।
ज्ञात हो की पिछले कुछ दिनों से रांची पैथोलॉजी सेंटर एवं डॉक्टर्स क्लिनिक बंद था। यह फिर से नियमित रूप से चालू हो रहा है। सेंटर के निदेशक ने लोगों से अपील की है कि डॉक्टर्स को दिखने या किसी भी तरह की जांच कराने आने पर मास्क जरूर लगायें। आने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सेनिटाइजर का उपयोग करें।
निदेशक ने कहा कि संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इससे बचाव के लिए लोग सरकारी गाइडलाइन का स्वयं पालन करें। दूसरों से भी गाइडलाइन का पालन करने की अपील करें।