मध्य विद्यालय जमुआ में 83 नागरिकों का किया गया टीकाकरण

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह। जिले के वैक्सिनेशन सेंटर मध्य विद्यालय जमुआ में शुक्रवार को 18 से 44 आयु वर्ग के 83 लोगों को टीका लगाया गया। जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने बताया कि लाभार्थी को स्वयं अपने मोबाईल से आरोग्य सेतु एप या कोविन पॉर्टल से पूर्व में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन कर टीका लेने का तिथि सुनिश्चित कर लें। निर्धारित तिथि को टीका दिया जायेगा। बिना रजिस्ट्रेशन के केंद्र पर नहीं आये। प्रतिदिन 100 रजिस्ट्रेशन वाले नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा। डॉ दूबे ने कहा कि 45 से अधिक उम्र वाले नागरिकों का पंचायत में शिविर लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने उक्त अवसर पर लोगों को जागरूक और प्रेरित करते हुए किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की। कहा कि रजिस्ट्रेशन के बाद निर्धारित तिथि में अपना टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। प्रशासन आपके जीवन की सुरक्षा की दिशा में कटिबद्ध है। सभी नागरिकों को अपना उत्तरदायित्व निभाने की आवश्यकता है। एएनएम मीरा देवी द्वारा टीकाकरण किया गया। सहयोगी के रूप में वेरिफायर अभिषेक कुमार, आलोक कुमार, सहिया लक्ष्मीरानी, एमपीडब्‍ल्‍यू विकास कुमार, वार्ड अटेंडेंस झरी प्रसाद वर्मा, डॉ अरुण अंशु की भूमिका रही। बिना रजिस्ट्रेशन टीकाकरण कराने आये सैकड़ो लोगों को वापस लौटना पड़ा।