मनरेगा में खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मियों का वेतन काटने का निर्देश

झारखंड
Spread the love

  • बीडीओ ने जूम एप से की साप्ताहिक बैठक की समीक्षा

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह। दूसरे प्रदेशों से मजदूरों का आना प्रारंभ हो चुका है। जिले का जमुआ सबसे बड़ा प्रखंड होने के कारण यहां सबसे ज्यादा प्रवासि‍यों के आने की उम्‍मीद है। इसके लिए सभी लोग तैयार रहें। आने वाले सभी प्रवासियों की कोविड जांच कराना आवश्यक है। संबंधित पंचायत सचिवालय और स्कूलों में व्यवस्था करके रखें। बिजली एवं पानी मुहैया कराना मुखिया और पंचायत सचिव की जिम्मेवारी होगी। इसके अलावे सारी व्यवस्था प्रवासी खुद करेंगे। उक्‍त बातें जिले के जमुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी बिनोद कुमार कर्मकार ने साप्ताहिक जूम बैठक में कही। इसमें कोरोना महामारी की चेन को तोड़ने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये।

बीडीओ ने मनरेगा योजना की भी समीक्षा की। खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मियों का वेतन काटने का निर्देश दिया। उन्‍होंने कहा कि प्रत्येक राजस्व ग्राम में कम से कम 5 से 6 योजनाएं संचालित रखी जाए। नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीसीबी, फील्ड बॉन्ड, कच्चा नाला आदि की योजनाएं ली जाए। प्रत्येक राजस्व ग्राम/टोला में शॉकपिट एवं कंपोजि‍ट पिट की योजनाएं दिए गए लक्ष्य के अनुसार लिया जाए। सरकारी भवनों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग की योजनाएं 15वें वित्त एवं मनरेगा के अभिसरण से निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृत करते हुए कार्य प्रारंभ की जाए।

बीडीओ ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत लाभुकों का चयन/योजना की स्वीकृति एवं पिट्स खुदाई का कार्य 15 मई तक निश्चित रूप से प्रारंभ कि‍या जाए। 30 मई तक कार्य पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि कूप की लंबित योजनाओं को 15 जून तक निश्चित रूप से भौतिक रूप से पूर्ण कराया जाए। लेबर डिमांड को बढ़ाया जाए। प्रत्येक पंचायत में कम से कम 250 से 300 श्रमिक प्रतिदिन कार्यरत रहे। योजनाओं के क्रियान्वयन में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्य कराया जाए। सभी मजदूरों को मास्क लगाना अतिआवश्यक है। स्थल पर सेनिटाइजर और साबुन अवश्य रूप से रखना है।

बीडीओ मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं में शत प्रतिशत स्वयं सहायता समूह की महिला मेट को लगाया जाए। वित्तीय वर्ष 2019-20 तक के लंबित योजनाओं को प्राथमिकता में पूर्ण कराया जाए। दीदी बाड़ी योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं पर कार्य प्रारंभ कराया जाए। आम बागवानी का अभिलेख शीघ्र प्रखंड में जमा कर प्रशासनिक स्वीकृति लेते हुए कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। उन्‍होंने कहा कि प्रवासी मजदूर अगर जॉब कार्ड बनाना चाहते हैं तो उसे शीघ्र जॉब कार्ड मुहैया कराना सुनिश्चित करें।

जूम मीटिंग में मनरेगा बीपीओ हीरो महतो, सहायक अभियंता सुभाष दास, पीएम आवास बीसी संतोष कुमार वर्मा के अलावे सभी कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवक सहित अन्य मौजूद थे।