लोगों की सेवा करते आये कोरोना की चपेट में, दी मात, अब बढ़ा रहें हौसला

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह। जिले के जमुआ प्रखंड के युवा समाजसेवी अबुजर नोमानी गांव के चार सदस्यों के साथ 4 मार्च को कोरोना पॉजि‍टिव हो गए थे। लगातार कोरोना पीड़ितों की सेवा करते रहने के कारण वे बीमारी की चपेटे में आये थे। साथ ही, गांव के उनके रिश्तेदार एकरार आलम और इंतेशार आलम भी पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना से उन्‍होंने जंग लड़ी। उसे मात दी। जांच में सभी 12 मई को नि‍गेटिव पाये गये।

अबुजर नोमानी ने कहा कि कोरोना को मात देकर मुझे खुशी हो रही है। कोरोना पॉजि‍टिव के वजह से इस मुश्किल घड़ी सेवा से दूर रहने में विवश था। अब फिर से सेवा शुरू करने के लिए तैयार हूं। उन्‍होंने युवाओं से आग्रह किया कि डर को दूर कर एहतियात के साथ इस मुश्किल घड़ी में समाज को साहस देने का काम करें। समाजसेवी अबुजर जरूरतमंदों को बिना भेदभाव के आर्थिक, मानसिक, शारीरिक सहयोग करते रहते हैं।