रांची। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के बीच झारखंड के किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। खरीफ मौसम के लिए राज्य में बीज पहुंचना शुरू हो गया है। गोड्डा में 12 मई को 2 ट्रक बीज पहुंचा है। जल्द ही, अन्य जिलों में भी बीज आ जाएगा। इसका वितरण 25 मई से पहले शुरू किया जाएगा। किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिये जाएंगे।
कृषि मंत्री बादल ने कहा कि रोहिणी नक्षत्र धान की बुआई के लिए सबसे उपयुक्त समय माना जाता है। कृषि विभाग द्वारा 25 मई से पहले ही दुमका, देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज समेत पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, खरसावां, जमशेदपुर, चाईबासा और सरायकेला में धान बीज का वितरण शुरू किया जाएगा। किसानों को 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर धान बीज मिलेगा। किसान लैम्पस, पैक्स और को-ऑपरेटिव से बीज खरीद सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। धान की बुआई का कार्य समय से संपन्न करें।
जानकारी हो कि इस वर्ष कृषि विभाग की ओर से नेशनल सीड कार्पोरेशन और उत्तरांचल बीज निगम को बीज आपूर्ति का आदेश दिया गया है। सभी जिला कृषि पदाधिकारी को जिले की जरूरत को रिवाइज्ड करने को कहा गया है। वर्ष 2003 के बाद पहली बार किसानों को मई महीने में बीज का वितरण होने जा रहा है। वर्ष 2003 में 1000 क्विंटल ऑर्डर था l इस बार मई में ही 50 हजार क्विंटल से अधिक ऑर्डर किया जा रहा है।
कृषि निदेशक निशा उरांव ने बताया कि इस बार जिले की तरफ से किसानों को उनके मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा, ताकि उन्हें बीज के बारे में समय पर सूचना मिले। वे लैम्पस, पैक्स और को-ऑपरेटिव से इसकी खरीदारी कर सकें।
बीज वितरण में अधिक पारदर्शिता लाने की योजना है। इसके तहत सीड ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर लगाया जा रहा है। इसके लिए टेंडर किया जा रहा है l इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से सप्लायर से लेकर किसानों तक बीज वितरण की ट्रैकिंग होगी। विभिन्न बीज के प्रभेद के अलग-अलग सप्लायर से बीज की ट्रैकिंग होगी। इससे सीधे किसानों को बीच मिलेगा। हेराफेरी और बिचौलियों पर नकेल कसा जा सकेगा।