फ्री वैक्सीन, ऑक्सीजन, समुचित इलाज की मांग को लेकर माकपा ने किया प्रदर्शन

झारखंड
Spread the love

लातेहार। झारखंड राज्य कमेटी के आह्वान पर माकपा जिला कमेटी के सदस्‍यों ने राज्यव्यापी मांग दिवस पर घर के दरवाजे के समीप सोशल डिस्टेंस में प्रदर्शन किया। इसमें सदस्‍य मांगों से संबंधित पोस्टर हाथों में लिए हुए थे। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सचिव सुरेंद्र सिंह ने किया।

पार्टी के वरिष्ठ नेता सह झारखंड राज्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष अयुब खान ने कहा कि केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार 861.90 करोड़ रुपये की लागत से संसद भवन की नई इमारत का निर्माण कर रही है। इतनी राशि यदि मौजूदा कोविड काल में लोगों को ऑक्सीजन, दवा, बेड और जरूरी कार्यों के लिए खर्च की गई होती तो इलाज के आभाव में इतनी संख्या में लोगों की मौंते नहीं होती। आज अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन, दवा, बेड, वेंटिलिटर नहीं मिल रही है। पैसे के अभाव में शव का अंतिम संस्कार लोग नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे समय में यह गैर जरूरी खर्च करना सही नहीं है।

जिला सचिव ने कहा कि कोविड से निपटने में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही है। सिस्टम फेल हो जाने के कारण लोगों की मौत हो रही है। मौत की जिम्मेदारी कोरोना कि नहीं केंद्र सरकार की है। भाजपा को सिर्फ सत्ता चाहिए। देश की आम जनता की परेशानी से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। इस अवसर पर ललन राम, फहमीदा बीवी, तबरेज खान भी मौजूद थे।