रांची। झारखंड में संचालित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में 334 करोड़ रुपये आवंटित किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को 21 मई को पत्र लिखा है। इसमें वेतन की शर्तों की जानकारी दी है।
पत्र के मुताबिक विद्यालयों के लिए अन्य क्षेत्रीय उपयोजना प्रक्षेत्र के अंतर्गत 174 करोड़ 50 लाख 54 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं। इसी तरह जनजातीय उपयोजना प्रक्षेत्र अंतर्गत 159 करोड़ 55 लाख 9 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने लिखा है कि उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के सृजित पदों पर व्यय के लिए राशि आवंटित की गई है। निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी बिना पूर्व अनुमति के बकाया वेतन आदि का भुगतान नहीं करेंगे। राशि की निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे।
निदेशालय स्तर पर संबंधित विषय प्रभारी पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि सभी शिक्षकों का डाटा बेस निदेशालय में संधारित हो। निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्ण सहयोग करेंगे। मासिक व्यय विवरणी प्रत्येक माह नियमित रूप से विहित प्रपत्र में बजट/संबंधित स्थापना शाखा में उपलब्ध कराई जाएगी।