चैय दरगाह में टला उर्स मेला और कव्वाली का प्रोग्राम, सरकार-ए-दूल्हा से ऐसे ही करें दुआ

झारखंड
Spread the love

हजारीबाग। झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के चय दरगाह में प्रसिद्ध सालाना उर्स मेला और कव्वाली का प्रोग्राम टाल दिया गया है। कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के कारण इस बार भी सरकार-ए-दूल्हा फतह उद्दीन गाजी रह चयदरगाह जौहर गंज चौपारण में उर्स पाक की पहली तारीख पर 27 अप्रैल को कार्यक्रम नहीं हुए।

कव्वाली कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया। आज बाद नमाज-ए-मगरिब सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ गुसुल और फाहेहाख्वानी हुआ। कमेटी ने सरकार-ए-दूल्हा के लाखों चहेतों से अपील की है कि अगर आप गुसुल और फातेहा में शरीक होना चाहते हैं, तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चादरपोशी करें, फातेहा पढ़ें और सरकार-ए-दूल्हा को नजर करें। इस कोरोना जैसी वेबा से छुटकारे और मुल्क के अमन व सलामती के लिए दुआ करें।