कृषि विश्‍वविद्यालय का छात्रावास बंद, ऑनलाइन कक्षाएं चलेगी

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। राज्य सरकार के निर्देश के अनुपालन में झारखंड के रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय के छात्रावासों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा ने इसका कार्यालय जारी किया गया है।

कुलसचिव के मुताबिक अगले आदेश तक सारी कक्षाएं केवल ऑनलाइन और डिजिटल मोड द्वारा होगी। राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करते हुए अनुसंधान एवं प्रसार शिक्षा गतिविधियां पूर्ववत चलती रहेगी। ऑनलाइन परीक्षाएं भी पूर्व की तरह जारी रहेंगी।