बिहार। हिंदी वेब सीरीज ‘द डार्क’ का टीजर गोस्वामी फिल्म्स प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। गोस्वामी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है। वेब सीरीज का टीजर देखकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गयी है। वे इसके रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
इस वेब सीरीज में सस्पेन्स, थ्रिल, ड्रामा सभी का मिश्रण है यानी फुल एंटरटेनमेंट है। वेब सीरीज में पहली बार गौरव गिरी एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग बिहार के मुजफ्फपुर जिले में ही की गयी है। वेब सीरीज ‘द डार्क’ की कहानी मर्डर मिस्टरी है, जो एक साइको किलर के इर्द-गिर्द घूमती है।
इस वेब सीरीज के निर्माता अनुज प्रभाकर और निर्देशक एवं छायाकार प्रेम कश्यप हैं। लेखक हसन राज हैं। वेब सीरीज का प्रोडक्शन कंट्रोलर गोस्वामी फिल्म प्रोडक्शन की ही टीम है। इस सीरीज में मुख्य भूमिका में गौरव गिरी, अनुज प्रभाकर, पल्लवी गिरी, मुस्तफा मलिक, राजा बाबू, बबलू, अंबिका सोनी इत्यादि कलाकारों ने काम किया है।