शिक्षक और कर्मी कोरोना पॉजिटिव, विनोबा भावे विवि बंद

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

हजारीबाग। विनोबा भावे विश्‍वविद्यालय परिसर में Covid-19 संक्रमण से कुछ शिक्षक और कर्मी प्रभावित हुए हैं। इसकी पुष्टि होने के बाद विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभाग, स्ववित्तपोषित विभाग, परीक्षा विभाग और विश्वविद्यालय कार्यालय छह दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

कुलसचिव के मुताबिक विवि 12 अप्रैल, 2021 से 17 अप्रैल, 2021 तक पूर्णतया बंद रहेंगे। उन्‍होंने शिक्षकों से अपील की है कि मुख्यालय में रहते हुए ऑनलाइन कक्षाएं समय सारणी अनुसार लेते रहें। 

विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य को निर्देश दिया गया है कि वह अपने महाविद्यालय में Covid-19 की स्थिति को देखते हुए अपने विवेक से महाविद्यालय का कार्य करें या बंद कर सकते हैं। इसकी  सूचना विश्वविद्यालय को प्रेषित करेंगे। सभी परीक्षाएं यथावत चलती रहेंगी।