- ईसीआरकेयू से चर्चा कर रेलप्रशासन ने बनाई रणनीति
धनबाद। कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में आवश्यक संसाधनों की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए धनबाद रेल मंडल में विशेष फंड बनाया जाएगा। इसमें रेलकर्मी योगदान देंगे। यह निर्णय सोमवार शाम को धनबाद मंडल रेल प्रशासन और ईसीआरकेयू के प्रतिनिधियों के बीच हुई आकस्मिक विशेष वर्चुअल बैठक में लिया गया। मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल ने अध्यक्षता और वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी जयप्रकाश सिंह ने संचालन किया। इसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक बरकाकाना सहित सभी प्रमुख शाखा अधिकारी भी शामिल हुए।
ईसीआरकेयू का नेतृत्व अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीके पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना काफी घातक है। काफी संख्या में रेलकर्मी और उनके परिवारजन इसकी चपेट में आ रहे हैं। रेलकर्मियों में इस बीमारी के प्रति भय व्याप्त हो गया है। रेलप्रशासन द्वारा पर्याप्त सुविधा और संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण उनमें आक्रोश और हताशा है। यूनियन प्रतिनिधियों ने मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना प्रभावित कर्मचारियों की जानकारी देते हुए इससे बचाव के आवश्यक उपाय करने की मांग रखी।
बैठक में चर्चा के बाद कई महत्वपूर्ण कदम उठाने पर सहमति बनी है। इसके अंतर्गत धनबाद रेल अस्पताल में 42 बेड कोरोना प्रभावितों के लिए तैयार किया गया है। रविवार तक 2104 कर्मियों और 141 सेवानिवृत्त कर्मियों को वैक्सीन दिया गया है। ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। मंडल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। वैक्सीन शिविर का आयोजन पतरातू, बरवाडीह और कोडरमा में किया जा रहा है। अपर मंडल रेल प्रबंधक को स्थानीय जिला प्रशासन से बात कर रेलवे क्षेत्र में रेलकर्मियों और उनके आश्रितों के लिए वैक्सीन शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
जानकारी दी गई कि अभी तक धनबाद मंडल में 1963 कर्मियों का आरटीपीसीआर किया गया है। इसमें 141 सक्रिय मामले मिले हैं। 4 रेलकर्मी और 2 आश्रित की मृत्यु हुई है। सभी क्रु लाबी, स्टेशन परिसर और अन्य कार्यस्थल पर सेनिटाईजेशन, कर्मचारियों के लिए हैंडवॉश की व्यवस्था, स्वांस परीक्षण और बायोमैट्रिक हस्ताक्षर प्रक्रिया पर रोक लगाने, रनिंग रूम में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच कराने, रनिंग रुम को निश्चित समय पर सेनिटाईजेशन करने, किसी भी प्रकार की प्रशिक्षण कक्षाओं को अविलम्ब रोकने का प्रस्ताव रखा गया।
संविदा आधार पर 4 चिकित्सकों और 10 पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई है। प्रभावित कर्मचारी के इलाज के लिए वेपोराईजर खरीदने के लिए राशि प्रशासन द्वारा दी जाएगी। सभी डिपुओं में सेनिटाइजर, हैंडवॉश, थर्मो-स्कैनर, ऑक्सिमीटर उपलब्ध कराने और सभी कर्मचारियों को आर्सेनिक अलबम 30 दवा की खुराक आपूर्ति करने पर भी सहमति बनी।
रनिंग कर्मचारियों को आउटस्टेशन पर विश्राम के 4 घंटे के अंदर ट्रेन नहीं मिलने पर अपने मुख्यालय स्पेयर कर दिया जाएगा। एक महत्वपूर्ण निर्णय के अंतर्गत कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में आवश्यक संसाधनों की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी वर्ग से पांच सौ और कर्मचारियों से दो सौ रुपये के योगदान देकर एक विशेष फंड बनाए जाने पर सहमति बनी।
इस विशेष बैठक में ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डीके पांडेय, अपर महामंत्री मो ज्याउद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री वीडी सिंह और पी के मिश्रा, केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा सहित एके दा, टीके साहु, बसंत दूबे, बीबी सिंह, केके सिंह, चंदन शुक्ला, बीके झा, एमपी महतो, आरएन चौधरी, अजीत कुमार मंडल, सुनील कुमार सिंह, वीकेडी द्विवेदी, सीपी पांडेय, महिला नेत्री मीना कुंडू, प्रेम कार्यालय प्रभारी सोमेन दत्ता उपस्थित थे।