
- कोरोना के संक्रमण को रोकने और आम नागरिक की सुविधा के लिए लिया गया निर्णय
रांची। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राज्य सरकार ने कोविड गाइडलाइंस जारी किया है। इसका पालन करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नया दिशानिर्देश जारी किया गया है।
यह निर्णय परिवहन विभाग ने आम नागरिक की सुविधा के लिए लिया है। इस निर्णय से कोविड-19 की रोकथाम में मदद मिलेगी। साथ ही साथ आम जनता को परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
कोविड-19 के चेन को तोड़ने ये निर्णय लिए गए
लर्नर लाइसेंस (LL) और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित की गई है।
वैसे सभी ड्राइविंग लाइसेंस (LL और DL) जिनकी वैधता उक्त अवधि में समाप्त हो चुकी है या होनेवाली है, उसको वैध समझा जाएगा।
वैसे आवेदक जिनका स्लॉट उक्त अवधि में निर्धारित है, उनका स्लॉट पुनर्निर्धारित किया जाएगा।