हिंदू नववर्ष पर शोभायात्रा नहीं निकलेगी जय श्रीराम समिति

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। जय श्रीराम समिति विक्रम सम्वत हिंदू नववर्ष पर शोभायात्रा नहीं निकलेगी। नववर्ष को लेकर पावरगंज स्थित देवी मंदिर प्रांगण में सोमवार को स‍मिति की बैठक हुई। इसमें जिले के पदधारी मौजूद थे। इसमें नववर्ष विक्रम संवत को लेकर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की कोरोना को देखते हुए इस साल भी नववर्ष पर शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी।

साथ ही यह भी निर्णय लिया गया की विक्रम संवत 2078 नववर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए 13 अप्रैल, 2021 को प्रातः अपने-अपने घरों और मंदिरों में पूजा अर्चना की जाएगी। घर की छत पर केसरिया झंडा लगाते हुए संध्या घरों के बाहर दीया जलाया जाएगा।

संध्या 6.30 बजे अपर बाजार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी सनातन धर्म प्रेमियों को शामिल होने के साथ-साथ मास्क लगाने की अपील की गई। मौके पर संचालन समिति सदस्य ओम महतो, हेमंत वर्मा, प्रदीप साहू,गुंजन वर्मा, विक्की कसेरा, राज महतो, अनूप कुमार, प्रमोद यादव समेत अन्य पदधारी मौजूद थे।