हुमा कुरैशी की पहली हॉलीवुड फिल्‍म की रिलीज डेट तय

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। हुमा कुरैशी की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ की रिलीज डेट तय हो गई है। उन्‍होंने फिल्‍म के निर्देशक जैक स्नाइडर से हुई पहली मुलाकात की यादें उजागर की है। अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने एक सफेद शर्ट पहन रखी थी। उनका कैमरा चालू था और मैं सोच रही थी के अब यह सफेद शर्ट गंदा होने वाला है। इस तरह हुमा कुरैशी को अपने हॉलीवुड डेब्यू निर्देशक जैक स्नाइडर याद हैं।

आर्मी ऑफ द डेड की महिलाओं पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम ‘जस्टिस कॉन स्पॉटलाइट’ में उन्होंने फिल्म के शूटिंग के दरम्यान के अपने कुछ अनुभव साझा किए। इस मजेदार सत्र में आर्मी ऑफ द डेड की महिला स्टारकास्ट ने जैक स्नाइडर और जॉम्बीज की दुनिया के साथ काम करने के अनुभव पर चर्चा की।

हुमा जैक स्नाइडर की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हैं। उन्होंने भी पहली बार उनसे मिलने के अपने अनुभव और उत्साह को साझा किया। बचपन से ही हुमा जैक स्नाइडर की फि‍ल्मों से  काफी खौफ खाती रही है। वह यादें ताजस करते हुए कहती है कि जैक की एक फिल्म देखने के बाद तो वह सदमे में थिएटर छोड़ आई थी।

यह हुमा के लिए तब एक सपना सच होने जैसा था, जब अमेरिका में किसी अन्य काम के लिए ऑडिशन देने के बाद जैक जैसे लीजेंड के साथ काम करने का प्रस्ताव मिला।

जैक स्नाइडर की ‘आर्मी ऑफ द डेड’ का ट्रेलर 13 अप्रैल को रिलीज हुआ है। फि‍ल्म में डेव ब्यूटिस्टा, एला पुर्नेल, ओमरी हार्डविक और एना डी ला रेगुएरा महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।  यह हुमा कुरैशी के हॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। आर्मी ऑफ द डेड 21 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।