गुजरात। देश में कोरोना खतरनाक रूप ले चुका है। पिछले 24 घंटे में 1 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं। गुजरात में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। यहां कोरोना से लड़ाई के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं। इस क्रम में कोरोना की वैक्सीन लगाने वालों को सोना दिया जा रहा है।
कोरोना की दूसरी लहर गुजरात सहित पूरे देश में देखने को मिल रही है। गुजरात में अधिक से अधिक लोग कोरोना की वैक्सीन लगवाएं, इसके लिए सरकार के साथ आम लोग भी आगे आ रहे हैं। राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान को बढ़ाने के लिए कई तरह के तोहफे दिए जा रहे हैं।
गुजरात के राजकोट के लोगों ने कोरोना वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार पहल की है। सोनी समुदाय ने आम लोगों को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह पेशकश की है। टीका लगाने वाली महिलाओं को सोने की नोज पिन और पुरुषों को हैंड ब्लेंडर दिए जा रहे हैं।
राजकोट के सोनी समाज के सहयोग से राजकोट नगर निगम द्वारा किशोर सिंहजी प्राथमिक विद्यालय, कोठारिया नाका, सोनी बाजार में शुक्रवार और शनिवार को नि:शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शुक्रवार को 751 और शनिवार को 580 लोगों को टीका लगाया गया।