रांची। टॉफी का लालच देकर झारखंड की राजधानी रांची में एक बच्ची के साथ हैवानियत करने की घटना सामने आई है। बच्ची की मेडिकल जांच कराने के बाद पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह घटना मंगलवार को रांची के डोरंडा में घटी। यहां एक किराना दुकानदार मो इकबाल उर्फ विक्की (28) ने सात साल की बच्ची से हैवानियत की। टॉफी का लालच देकर बच्ची को अपनी दुकान में ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को रिसालदार नगर से गिरफ्तार किया। बच्ची की मेडिकल जांच कराने के बाद पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। डोरंडा पुलिस के अनुसार, आरोपी अविवाहित है। उसकी कोरोना जांच करा ली गई है।
प्राथमिकी के अनुसार, बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान राशन दुकानदार इकबाल वहां पहुंचा। उसे टॉफी देने की बात कहकर अपनी दुकान में ले गया। दुष्कर्म के बाद डरी-सहमी बच्ची रोती हुई घर पहुंची। बेटी को रोती देख मां के पूछने पर उसने पूरी घटना की जानकारी दी। बच्ची ने यह भी कहा कि इकबाल ने उसे धमकी दी है कि घटना के बारे में किसी को भी जानकारी दी तो उसे और उसके माता-पिता को वह मार डालेगा। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर डोरंडा थाना पहुंचे। पूरी घटना की जानकारी दी।