कोरोना संक्रमित हुए अर्जुन मुंडा

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने स्वयं यह जानकारी देते हुए हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों को अपनी जांच कराने का आग्रह किया है।

मुंडा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “पिछले कुछ दिनों से मैं लगातार बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त रहा । कल ही बंगाल से दिल्ली लौटा हूं। कुछ  असहज महसूस करने के कारण मैंने कोविड-19 जांच कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।हाल के दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वो अपनी जांच कराएं और सजग रहें।”

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। कई राज्यों में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। हालांकि, टीकाकरण की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है, बावजूद संक्रमितों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।