निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 50 फीसदी बेड होगा आरक्षित

झारखंड मुख्य समाचार सेहत
Spread the love

रांची। झारखंड के निजी अस्पतालों को कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए न्यूनतम 50 फीसदी कोविड बेड आरक्षित कर समुचित उपचार करना होगा। इसका निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया गया है। इस संबंध में स्वास्‍थ्‍य सचिव कमल किशोर सोन ने सभी उपायुक्तों को 12 अप्रैल को पत्र लिखा है।

सचिव ने पत्र में कहा है कि राज्य में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर कोविड-19 मरीजों का स-समय समुचित इलाज किया जाना महत्वपूर्ण है। कोविड-19 बचाव, रोकथाम के प्रयासों में जुड़े हुए राज्य में स्थित सभी निजी अस्पताल को अपनी कुल शय्या क्षमता के न्यूनतम 50% बेड कोविड-19 के उपचार के लिए आरक्षित रखते हुए मरीजों का समुचित उपचार करने की आवश्यकता है। उक्त के अतिरिक्त सभी निजी चिकित्सा संस्थान कोविड-19 संक्रमित मरीजों की इलाज के क्रम में प्राथमिकता देना सुनिश्चित करेंगे।

सचिव ने उपायुक्तों से कहा है कि अपने जिले में स्थित सभी निजी अस्पतालों के साथ बैठक करते हुए उक्त के संबंध में विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए आवश्यक अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।