पश्चिम बंगाल : बहुमंजली इमारत में लगी आग, 9 लोगों की मौत

अन्य राज्य देश मुख्य समाचार
Spread the love

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के स्ट्रैंड रोड के पास एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में फायर बिग्रेड के कर्मचारी सहित 9 लोगों की मौत हो गई। मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। मुआवजे का ऐलान किया है।

फायर एंड इमरजेंसी सर्विस मंत्री सुजीत बोस ने बताया इस आग में फायर ब्रिगेड के चार कर्मचारियों सहित 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार दमकल कर्मी, दो आरपीएफ, एक एएसआई भी शामिल हैं। आग लगने से जानमाल का भी नुकसान काफी ज्यादा हुआ है। आग और लिफ्ट में धुआं भरने से मौत हो गई।

घटना स्‍थल पर सीएम ममता बनर्जी बनर्जी पहुंची। उन्‍होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही, एक सदस्‍य को नौकरी देने की घोषणा भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने कउ ऐलान किया है। भाजपा के केंद्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। रेलवे मंत्री ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच का ऐलान किया है।