मणिपुरः चार उग्रवादी संगठनों के 20 कैडरों ने किया आत्मसमर्पण

अन्य राज्य देश
Spread the love

इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हथियार सौंपकर चार उग्रवादी संगठनों के 20 कैडर राष्ट्र की मुख्यधारा में लौट आए। 

मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मणिपुर के चार उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए), यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ), प्रीपाक-प्रो और थाडोउ पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (टीपीएलए) के 20 कैडरों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को अपने हथियार सौंपकर मुख्यधारा में लौट आए।

उग्रवादियों के इस कदम को राज्य की पुलिस प्रशासन व सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। सरकार व पुलिस प्रशासन ने राज्य सरकार की उग्रवादियों के लिए बनायी गयी नीतियों के तहत हर संभव मदद का कैडरों को भरोसा दिया गया है। इस मौके पर पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद थे।