चोरी नहीं कर पाने पर चोर ने की ऐसी हरकत

अपराध झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। आम तौर पर चोरी में विफल रहने पर चोर अपनी जान बचाना उचित समझते हैं। तुरंत वापस लौट जाते हैं। हालांकि इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। चोरी में विफल रहने पर चोर ने कुछ अलग ही कारनामा कर डाला।

घटना रविवार देर रात की है। झारखंड के जमशेदपुर के मानगो चौक पर स्थित रिखराज टावर में चोरों ने चोरी का प्रयास किया। चोरी को अंजाम देने में वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद उन्होंने बिल्डिंग के दूसरे तल्ले पर स्थित कमरे के दरवाजे को तोड़कर वहां लगी बैटरी और इनवर्टर के तारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उसे नीचे फेंक द‍िया।

चोर बिल्डिंग के पीछे के रास्ते घुसे थे। उन लोगों ने दूसरे तल्ले पर स्थित कमरे के एलमुनियम से बने दरवाजे को तोड़ दिया। कमरे में मौजूद 10 केवीए का स्टेबलाइजर, एक इनवर्टर और दो बैटरी ले जाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच सोमवार की तड़के बिल्डिंग के मालिक जतिंद्र सिंह के पुत्र वहां पहुंच गए। इसके बाद चोर पीछे की चारदीवारी से कूदकर फरार हो गए। इस संबंध में जतिंद्र सिंह ने आजाद नगर थाना में लिखित शिकायत की है।

श्री सिंह ने बताया कि चोर सोमवार की तड़के ही चोरी करने के लिए बिल्डिंग में घुसे थे। वे इसमें सफल नहीं हो सके। रात के वक्त उनकी बिल्डिंग में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। वे खुद पूरे परिवार के साथ भुईयाडीह में रहते हैं। रिखराज टावर में कुछ दुकानें हैं, जो रात के वक्त बंद हो जाती है। पुलिस ने चोरों द्वारा छोड़े गए स्टेबलाइजर और इनवर्टर को बिल्डिंग की चारदीवारी के पास से बरामद किया है।