आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल में बम की खबर से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने झटपट परिसर को खाली करा कर तलाशी ली। हालांकि खबर झूठी निकलने और कोई बम न मिलने के बाद इसे दोबारा खोल दिया गया। आर्मी भर्ती रद्द होने से नाराज एक युवक ने फेक कॉल कर यह झूठी सूचना दी थी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस द्वारा नंबर ट्रेस करने पर पता चला कि कॉल करने वाला युवक फिरोजाबाद का है। युवक आर्मी भर्ती रद्द होने की वजह से नाराज था और इसी वजह से उसने फेक कॉल की थी। युवक को हिरासत में लिया गया है।
छताछ के दौरान युवक ने बताया है कि वह नौकरी ना मिलने से परेशान था। इसी झुंझलाहट में उसने पुलिस को फोन करके झूठी सूचना दी। बता दें कि पुलिस के 112 नंबर पर कॉल करके युवक ने कहा कि ताजमहल, लखनऊ और इलाहाबाद के कैंट एरिया मे बम रखा है। फोन करने वाले ने कहा कि ताजमहल के अंदर विस्फोटक है जो कुछ देर में फट जाएगा। सूचना पर तत्काल आगरा पुलिस को अलर्ट किया गया। बम की सूचना मिलते ही ताज महल परिसर में सीआईएसएफ की भारी संख्या में तैनाती की गई और सर्च ऑपरेशन चलाया गया। भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। ताजमहल से पर्यटकों को बाहर निकाला गया और सारे गेट बंद करके चप्पे-चप्पे पर जांच की गई।