पश्चिम बंगाल विस चुनाव का झारखंड में भी असर, जानें कैसे

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का झारखंड में भी असर पड़ा है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने 25 से 27 मार्च, 2021 तक रांची में ड्राई डे घोषित किया है। इसी तरह 2 मई, 2021 को भी जिला में शुष्क दिवस रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की शराब आपूर्ति और वितरण नहीं होगा। रांची उपायुक्त छवि रंजन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा आम चुनाव के प्रथम चरण का मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के मद्देनजर जिला में ड्राई डे का आदेश प्रशासन द्वारा दिया गया है। यह 25 मार्च के अपराह्न 6.30 बजे से 27 मार्च 2021 के अपराह्न 6.30 बजे तक जारी रहेगा। मतगणना के दिन यानी 2 मई 2021 को भी जिला में ड्राई डे रहेगा।

उपर्युक्त अवधि में किसी भी प्रकार की शराब की आपूर्ति और वितरण पर पाबंदी होगी। ड्राई डे पर जिला की सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार, रेस्टोरेंट्स, क्लब माइक्रो विव्ररी सहित जेएसबीसीएल, सभी देशी-विदेशी शराब की निर्माणशाला की अनुज्ञप्ति परिसर एवं अन्य सभी प्रकार की अनुज्ञप्ति परिसर पूर्णतः बंद रहेगी।