प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से इन दिनों फिर बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी शुरू हो गई है। बोकारो जिले के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के गिधनिया, धवाइयां, जागेश्वर बिहार चतरोचट्टी, राहवन आदि क्षेत्रों से प्रतिदिन ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, साइकिल आदि से कारोबारी अवैध कोयला जमा कराते हैं। इसके बाद गिधनिया नदी के पार रामगढ़ स्थित ईट भट्ठों पर इसे पहुंचाते हैं। इसी प्रकार राहवन क्षेत्र में भी दर्जनों ईंट भट्टों में अवैध कोयला से ईट पकाये जा रहे हैं।
इतना ही नहीं, इन क्षेत्रों से कोयला तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर कोयला की तस्करी की जा रही है, जो ट्रकों के माध्यम से कभी रामगढ़ तो कभी बिष्णुगढ़ के रास्ते दूसरे जिले और राज्यों में भेजा जा रहा है। बता दें कि महुआटाड़ पुलिस कई बार छापेमारी कर कोयला लदे ट्रैक्टर जब्त भी की है। थाना प्रभारी नीरज कुमार की मानें तो सूचना मिलने पर जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है, तब तक तस्कर फरार हो जाते हैं।
जानकार बताते हैं कि महुआटाड़ जागेश्वर क्षेत्र में कोयला तस्करी सालों भर छिटपुट तरीके से चलती रहती है। अभी तस्करों द्वारा क्षेत्र में बेखौफ कोयले की तस्करी की जा रही है। हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के तिलैया, डोमाबेड़ा, नरकी, गझंडी, पिपरा आदि स्थानों पर जमा किया जाता है। वहां से कोयला को ट्रकों में लोडकर बाहर की मंडियों में बिष्णुगढ़, बगोदर के रास्ते भेजा जा रहा है।